Latest News

Friday, September 25, 2020

केडीए बोर्ड अध्यक्ष और कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने केडीए की योजनाओ पर की बैठक

 केडीए बोर्ड अध्यक्ष और कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि ​भविष्य में प्राधिकरण की जो भी योजनाएं बनेंगी, वह इको और यूजर फ्रेंडली होंगी. केडीए अफसरों के साथ बैठक में प्राधिकरण के लैंड बैंक में हुए अवैध कब्जे को चिंहित कर दो माह में उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब रिंग रोड के लिए चार विभागों की संयुक्त टीम रोजाना प्रोग्रेस देखेगी.



केडीए में हुई बैठक में कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा कि प्राधिकरण के लैंड बैंक में जितनी भी अविवादित जमीन है, उसको मौके पर सत्यापन करने के साथ ही दस्तावेजों को सुरक्षित रखने को कहा. जिससे यहां पर विकास की योजनाओं को बनाया जा सके. इस बैठक में केडीए के उन फ्लैट्स को लेकर भी मंथन किया गया, जिनको बेचना केडीए के लिए सिरदर्द बन गया है. कमिश्नर ने कहा कि अब फ्लैट बेचने के लिए एक्सपर्ट और प्राइवेट एजेंसी की सहायता ली जाएगी. इसके अलावा जो भी पार्किंग प्वाइंट्स डेवलप हो रहे हैं, उसमें प्रशासन, पुलिस, व्यापारिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा. इस दौरान पीएम आवास का भी जल्द निर्माण करने को कहा गया. रिंग रोड को लेकर तय हुआ कि इसको लेकर अब पीडब्ल्युडी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और प्रशासन की संयुक्त टीम रोजाना अनुश्रवण करेगी.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision