कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज से लेकर व्यवस्थाओं और ओवरबिलिंग पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर रहेगी. इसके लिए हर कोविड अस्पताल में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. डीएम ने कहा है कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट इस बात की निगरानी करेंगे कि न केवल मरीजों को बेहतर इलाज मिले बल्कि रोस्टर के अनुसार डॉक्टर भी लगातार आते रहें.
कोविड हॉस्पीटल का लगातार जायजा ले रहे डीएम आलोक तिवारी शुक्रवार को कल्याणपुर स्थित एसआइएस हॉस्पीटल पहुंचे. यहां पर सीसीटीवी फुटेज से से मरीजों का हाल जाना. इसके साथ ही आइसीयू में लगे कैमरों की निगरानी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को करने को कहा. डीएम ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी को पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एक -एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सभी कोविड फैसिलिटी में नियुक्त किया है. जिनके द्वारा लगातार यह निगरानी रखी जायेगी कि मरीजो को बेहतर इलाज मिले ,रोस्टर के अनुसार सभी डाक्टर आए, और उनके द्वारा भ्रमण भी होता रहे. आइसीयू में भर्ती मरीजों का इलाज में एक्सपर्ट डॉक्टर की राय लेने को कहा गया. इसमें यह जानकारी भी दर्ज की जाएगी कि किस डॉक्टर का परामर्श लिया गया है. डीएम ने भर्ती होने वाले मरीजों से लेकर जिनकी मृत्यु होती है, उनकी रोजाना जानकारी अपडेट करने को कहा.

No comments:
Post a Comment