कानपुर में कोरोना से मौत पर लगाम नहीं लग पा रही है. गुरूवार को 13 और कोविड मरीजों की इस जान चली गई. यह स्थिति तब है कि जब सीएम लगातार यहां की स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं, इसके बावजूद कोरोना से ग्रसित मरीजों की मौतों का बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक हो गया है. कानपुर में अब तक 465 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं, कोरोना के कुल केस का आंकड़ा भी उछलकर 16108 पर पहुंच गया है.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में जिन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, उसमें ग्वालटोली, गोविंदनगर, बर्रा, शिवली, चकेरी, राजपुर, कैंट, एबीनगर, नवाबगंज, लखनपुर, किदवईनगर, पनकी के मरीज शामिल हैं. इसमें से छह मरीजों की मौत हैलट, तीन की कांशीराम, एक-एक मरीज की मौत रीजेंसी, नारायणा और रामा मेडिकल कॉलेज में हुई है. वहीं, कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 16108 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 464 नए केस सामने आए हैं. सितंबर के महीने में नए केस का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन सबके बीच 96 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. कानपुर में अब तक 4729 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

No comments:
Post a Comment