Latest News

Thursday, September 3, 2020

कानपुर में 27 माफिया-बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दे रही है. बदमाशों और माफियाओं पर चल रही कार्रवाई के बाद अब उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. कानपुर क्षेत्र में ऐसे 27 माफिया और बदमाशों को चुना गया है. कानूनी परीक्षण के बाद अब इनकी संपत्ति जब्त की कार्रवाई की जाएगी.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने अपराध कर के बड़े स्तर पर धन और संपत्ति अर्जित की है. ऐसे 27 माफियाओं को कानपुर रेंज में चिन्हित किया गया है. कानूनी परीक्षण करके इनती संपत्ति जब्त की जाएगी. गौरतलब हो कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास गुर्गे जय वाजपेई की लगभग 37 करोड़ की 11 संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है. उसके घर पर कुर्की का नोटिस पहले ही चिपका दिया गया है. अब जय के फरार तीनों भाइयों के घर के बाहर पुलिस ने मुनादी बजवाई. तीनों को हाजिर होने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है. सरेंडर न करने पर मकान की कुर्की की जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision