कानपुर शहर में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कमान संभाल ली है। जिसको देखते हुए आज वह लगातार कोरोना के इलाज के लिए चल रहे प्राइवेट अस्पतालों का हाल जानने के लिए लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं।

जिसको देखते हुए अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ कमियां पाई गई है। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं तो साथ ही साथ मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों ने भी अपनी कुछ समस्याएं बताई हैं जिन्हें जल्द से जल्द दूर कराने का भी आश्वासन दिया गया है।इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।मरीजों से पैसों की वसूली का मामला सामने आया था जिसकी सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच की जा रही है।जाँच में यदि कुछ सामने आता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment