Latest News

Friday, September 4, 2020

गैंगस्टर विकास के खजांची जय बाजपाई के भाइयों ने किया कोर्ट में सरेंडर

एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास साथी जय बाजपेयी के तीनों फरार भाईयों के खिलाफ कुर्की की नोटिस तामील होने के बाद इसका असर देखा गया. हालांकि, जय के फरार तीनों भाईयों ने पुलिस को चकमा देते हुए शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान इनके वकील की तरफ से कोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी दी गई लेकिन कोर्ट ने उसे नहीं माना. तीनों को अस्थायी जेल चौबेपुर भेज दिया गया है.एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास साथी जय बाजपेयी के तीनों फरार भाईयों के खिलाफ कुर्की की नोटिस तामील होने के बाद इसका असर देखा गया. हालांकि, जय के फरार तीनों भाईयों ने पुलिस को चकमा देते हुए शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान इनके वकील की तरफ से कोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी दी गई लेकिन कोर्ट ने उसे नहीं माना. तीनों को अस्थायी जेल चौबेपुर भेज दिया गया है.



शुक्रवार दोपहर को उनके अधिवक्ता ने तीनों को न्यायालय में हाजिर कराया. उन्होंने बताया कि तीनों को अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग न्यायालय से की थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार नहीं किया. अब वह नियमित जमानत के लिए शनिवार को प्रार्थना पत्र देंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 323 और 504 के आधार पर गैंगस्टर लगा दी. इसके साथ ही तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया. इसका न्यायालय में विरोध किया था.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision