Latest News

Monday, September 21, 2020

2021 में तैयार हो जाएगी मेट्रो,शुरू हो जाएगा ट्रायल रन

 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि कानपुर में मेट्रो का ट्रायल रन नवंबर 2021 में कराने की पूरी कोशिश है और इसी दिशा में यहां पर तेजी से काम चल रहा है. इस टारगेट को पूरा होने में अब सिर्फ 14 महीने शेष हैं. इसके साथ ही कानपुर में अब मेट्रो के सिविल वर्क के साथ सिग्नल, ट्रैक और ट्रैक्शन का काम तेजी से होगा.




कानपुर में मेट्रो के पहले फेज़ के चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव यहां आए. मोतीझील से आइआइटी तक नौ किलोमीटर पर रूट के चल रहे निर्माण कार्य का देखने के साथ ही कहां पर बाधाएं आ रही हैं, इसके बारे में जाना गया. इन बाधाओं को जल्द ही दूर करने की बात कही गई. इस दौरान जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही पाइल और पाइल कैप्स का काम पूरा होता जाए, वैसे ही सड़क पर लगी बेरीकेडिंग को संकरा किया जाए, जिससे वाहनों के लिए सड़क पर जगह बढ़ जाए.

दो माह में शुरू होगा स्टेशन का काम

यूपीएमआरसी एमडी ने कहा कि मेट्रो के स्टेशन का आधार तैयार करने के साथ अब तेजी से काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन की फिनिंशग, सिग्नल, मेट्रो के ट्रैक्शन, सिग्नल, कोच आदि को लेकर भी टेंडर हो गए हैं. दो माह में स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही ट्रैक, सिग्नल आदि लगाने में तेजी से काम शुरू होगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision