Latest News

Tuesday, September 22, 2020

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे घाटमपुर, उपचुनाव का फूंका बिगुल

 भाजपा ने उपचुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है. घाटमपुर विधानसभा में 242 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जहां लद्दाख से लेकर योगी सरकार के कामों का उल्लेख किया, वहीं कोरोना काल में विपक्ष पर केवल ट्वीट के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया. इन सबके बीच भावनात्मक दांव चलते हुए डिप्टी सीएम ने यहां आयी जनता से सीधे तौर पर कहा कि इस उपचुनाव में वह कैबिनेट मंत्री रहीं स्वर्गीय कमलरानी वरूण को श्रद्धांजलि देने का काम करें.



घाटमपुर विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. कमलरानी वरूण को श्रद्धांजलि ​अर्पित की. इससे पहले उन्होंने घाटमपुर विधानसभा में 242 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान आनूपुर मोड़ से परास चौराहा जाने वाली तकरीबन 20 किलोमीटर लंबी सड़क का नामकरण भी कमलरानी वरूण के नाम पर करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह कमलरानी वरूण की कर्मभूमि आकर सुखद अनुभव कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision