Latest News

Tuesday, September 29, 2020

कानपुर :- कोरोना हो रहा है कण्ट्रोल लेकिन जंग है जारी, आज सिर्फ 122 नये केस !

कानपुर :- सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 122 नए केस आने के साथ ही अब कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 24,888 पर पहुंच गए हैं. कोरोना के कुल एक्टिव केस 3426 पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को कोरोना की वजह से सात मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, वह किदवईनगर, पांडुनगर, केशवनगर, नवीननगर, कल्याणपुर, जनरलगंज के हैं. इसमें पांच मरीजों की हैलट और दो की एसपीएम हॉस्पीटल में मौत हुई. 



कानपुर में अब तक कोरोना से 656 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर, अगर रिकवरी रेट की बात करें तो 24 घंटे के अंदर 349 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 44 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 305 लोग सही हो गए. कानपुर में अब तक कोरोना से कुल 20,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को 5170 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision