कानपुर नगर जिलाधिकारी श्रीमान अलोक कुमार तिवारी के अथक प्रयासों का नतीजा साफ़ देखा जा सकता है,कानपुर में कहर बरपा रहा कोरोना लंबे समय कुछ राहत लेकर आया. कई महीनों बाद सोमवार को ऐसा मौका आया जब 24 घंटे में आने वाले नए केस की संख्या 150 के नीचे रही. कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 143 नए केस सामने आए. हालांकि, सोमवार को भी तीन मरीजों की कोरोना से जान चली गई.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 24766 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 3662 पर पहुंच गई है. कोरोना से जिन तीन मरीजों की मौत हुई, वह किदवईनगर, चौबेपुर और एचएएल कॉलोनी निवासी हैं. कानपुर में अब तक कोरोना से 647 लोगों की जान गई है. इसके विपरीत अब तक 20457 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले 6391 और होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले 14066 मरीज शामिल हैं. सोमवार को अस्पताल से 50 मरीज डिस्चार्ज हुंए जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 369 मरीज ठीक हो गए. सोमवार को 6147 लोगों की टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment