Latest News

Saturday, August 15, 2020

स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी प्रसंशा चिन्ह से सम्मानित हुए एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी राजकुमार को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। एसपी राजकुमार अग्रवाल अच्छी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात हैं। आज  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीआईजी ने उन्हें मेडल लगाकर व प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी जी द्वारा सरहानीय कार्य व अच्छी कार्यशैली को देखते हुए पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान किया गया व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।



C.A.A व N.R.C दंगे के मामले सारे मामले को शांत करने के साथ चिन्हित कर दंगाइयों को जेल भेजा इसी तरह कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड का खुलसा किया पूर्व हो या पश्चिम शहर के कई बड़े मामलों के खुलासे में एसपी पूर्वी की एहम भूमिका रही है। अपनी अच्छी कार्यशैली व काबिलियत की वजह से आज शहर में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल जी की अलग पहचान है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision