Latest News

Sunday, August 16, 2020

योगी सरकार का बड़ा एक्शन,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत 6 IAS व 11 PCS अधिकारीयों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश में सरकार ने लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पीसीएस अधिकारी व लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी और मेयर संयुक्ता भाटिया के बीच कई मामलों को लेकर मतभेद सार्वजनिक हो गया था। भाटिया ने नगर आयुक्त के खिलाफ कई शिकायतें शासन स्तर पर की थी। शासन ने इंद्रमणि को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास के पद पर तैनाती दे दी है। आईएएस अधिकारी व सोनभद्र के सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी लखनऊ के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं।


कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को हटाकर कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। गाजियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश चंद्रा को कानपुर देहात का नया डीएम बनाया गया है। शाहजहांपुर के सीडीओ महेंद्र सिंह तवर गाजियाबाद के नए नगर आयुक्त होंगे। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा अमित पाल सोनभद्र के नए सीडीओ होंगे। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव प्रेरणा शर्मा अब शाहजहांपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision