बर्रा के संजीत अपहरण-हत्याकांड में एक बार फिर परिजनों का आक्रोश भड़क गया. संजीत के पिता और बहन जहां शास्त्रीचौक पर धरने पर बैठ गए, वहीं, उसकी मां ने खुदकुशी की धमकी देते हुए खुद को कमरे में बंद करने का प्रयास किया. हालात बिगड़ते देखकर मौके पर पहुंची फोर्स धरने पर बैठे पिता और बेटी को खींचकर उठा ले गई. इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संजीत के परिवार को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में एसएसपी ने कहा कि कुछ लोग संजीत के परिवार को लगातार उकसाने का काम कर कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का बयान जारी हुआ है. एसएसपी ने कहा कि संजीत के अपहरण और हत्या के मामले में लगातार जांच चल रही है. आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसएसपी ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए पत्र भी लिखकर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि संजीत के परिवार के साथ पूरी संवेदना है. इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से संजीत के परिजनों को उकसाया जा रहा है.
https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1298130806871793665?s=20
https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1298130806871793665?s=20
ऐसे लोग कोई न कोई ऐसी चीज कराना चाहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए परिवार वालों को मौके से रोककर सुरक्षित पहुंचाया गया है. एसएसपी ने कहा कि संजीत के परिजनों को समझाने का प्रयास अधिकारी कर रहे हैं और अभी तक की कार्रवाई से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में उकसाने का काम कर रहा है, उससे अब सख्ती बरती जाएगी.

No comments:
Post a Comment