नवनियुक्त जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने जिले की कमान ले ली है ।वह जिले की ट्रेजरी में पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने जिलाधिकारी का पदभार ले लिया है। आपको बता दे कल ही देर रात शासन ने डीएम डॉ ब्रम्हदेव राम तिवारी को जिलाधिकारी पद से हटा दिया था। उनको अचानक डीएम पद से हटाने का कारण यह माना जा रहा है कि कल जिले में एक ही दिन में 16 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। वही कानपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। पूरे प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों में कानपुर टॉप पर बना हुआ है।
प्रदेश की राजधानी में भले ही कोरोना के रोज 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हो लेकिन वहाँ कोरोना से इतनी मौतें नहीं हो रही है जितनी कोरोना से कानपुर में मौतें हो रही है । कल देर तक शासन ने कानपुर के जिलाधिकारी को उनके पद से हटा दिया था । उनकी जगह दिल्ली की प्रतिनियुक्ति से वापस आए आलोक तिवारी को कानपुर की कमान सौंपी दी थी । कयास लगाए जा रहे थे कि आज ही नवनियुक्त जिलाधिकारी कानपुर की कमान संभाल लेगें । ऐसा ही हुआ नए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने ट्रेजरी पहुंचकर जिले की कमान संभाल ली है ।

No comments:
Post a Comment