Latest News

Friday, August 14, 2020

कानपुर :- अफसरों पर बरसीं महापौर,बोलीं आप की वजह से जनता हो रही सरकार से नाराज

 भारी बारिश में जलमग्न हुए कानपुर की आंखों देखी स्थिति के बाद जब महापौर ने जलनिगम और नगर​ निगम अफसरों को तलब किया, तो स्पष्ट तौर पर कहा कि आपकी वजह से जनता में सरकार के प्रति रोष पैदा हो रहा है. महापौर ने जलभराव वाले प्वाइंट की स्थिति जानने के साथ ही सीसामऊ और नवाबगंज नाला का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही अब सीसामऊ नाले के गेट पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.


भारी बारिश में जलमग्न हुए कानपुर की आंखों देखी स्थिति के बाद जब महापौर ने जलनिगम और नगर​ निगम अफसरों को तलब किया, तो स्पष्ट तौर पर कहा कि आपकी वजह से जनता में सरकार के प्रति रोष पैदा हो रहा है. महापौर ने जलभराव वाले प्वाइंट की स्थिति जानने के साथ ही सीसामऊ और नवाबगंज नाला का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही अब सीसामऊ नाले के गेट पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.यहां बताया गया कि पनकी में पांडु नदी की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव हो जाता है. यहां पर प्रभारी मुख्य अभियंता ने बताया कि कल्याणपुर में पीडब्ल्युडी नाला निर्माण कर रहा है, जिसकी वजह से ब्लॉकेज है और जलभराव हो रहा है. नगर ​आयुक्त ने पीडब्ल्युडी अफसरों से संपर्क करने को कहा. वहीं, जोन चार के जोनल अभियंता को निर्देश दिए कि चार माह तक दो कर्मचारियों की ड्यूटी सीसामउ नाले के गेट पर लगाई जाए, जिससे कि जलभराव होते ही गेट खोले जा सकें.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision