Latest News

Friday, August 14, 2020

महापौर द्वारा डुगडुगी पिटवाकर अब जनता को दिलायी जाएगी स्वच्छता की सौगंध

 स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंदगी भारत छोड़ो नाम से जिस अभियान की शुरूआत की थी, उसे अब कानपुर में कुछ अलहदा तरीके से अपनाया जाएगा. इसके तहत जनता को अब स्वच्छता की सौगंध दिलायी जाएगी. इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति​ जागरूकत फैलाने के लिए शहर में डुगडुगी भी पीटी जाएगी. किदवईनगर से महापौर प्रमिला पांडेय इसकी शुरूआत करेंगी. महापौर ने कहा कि गंदगी साफ होने के बाद भी अगर लोग सड़क पर गंदगी फेकेंगे तो उनके घरों में भी वह डुगडुगी बजाएंगी.


सभी वार्डों में बजेगी डुगडुगी

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन रविवार को सभी वार्डों में पार्षद स्वच्छता की अलख जगाते हुए डुगडुगी बजाएंगे. महापौर प्रमिला पांडेय इसकी शुरूआत किदवईनगर में राधा माधव मंदिर से करेंगी. महापौर ने कहा कि अगर सफाई होने के बाद भी कोई गंदगी फैलाता दिखता है तो उसके घर पर भी डुगडुगी बजायी जाएगी. 11 बजे 11 मिनट तक इस डुगडुगी को बजाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision