Latest News

Friday, August 14, 2020

कानपुर डीएम ने घायल अवस्था में भी किया अपने कर्तव्यों का पालन


कानपुर थाना मूलगंज इलाके के हटिया में बारिश की वजह से जमींदोज हुए मकान में फंसे लोगों के रेस्क्यू आपरेशन में जिलाधिकारी कानपुर डाक्टर बृह्मदेव राम तिवारी ने दुर्घटना ग्रस्त होते हुए भी अपनी कर्तव्य निष्ठा का जो उदाहरण दिया वह अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है बताते चलें की कल रात हटिया में एक चार मंजिला इमारत जो लगभग 100 वर्ष पुरानी थी कल हुई मूसलाधार बारिश में रात 9,30 बजे ढह गयी जिसमें लोगों के फसने की आशंका मे जिलाधिकारी खुद रेस्क्यू आपरेशन की बागडोर अपने हाथ में लेते हुए दमकल विभाग,पुलिस कर्मियों के साथ साथ आर्मी की रेस्क्यू टीम को इस आपदा से निपटने के लगाया और खुद घटनास्थल पर मौजूद रहकर पूरे आपरेशन की कमांड सम्भाली हलांकि मरते में दबी हुई माॅ बेटी को बचाया नहीं जा सका इस उन्हें अफसोस भी हुई

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision