कानपुर थाना मूलगंज इलाके के हटिया में बारिश की वजह से जमींदोज हुए मकान में फंसे लोगों के रेस्क्यू आपरेशन में जिलाधिकारी कानपुर डाक्टर बृह्मदेव राम तिवारी ने दुर्घटना ग्रस्त होते हुए भी अपनी कर्तव्य निष्ठा का जो उदाहरण दिया वह अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है बताते चलें की कल रात हटिया में एक चार मंजिला इमारत जो लगभग 100 वर्ष पुरानी थी कल हुई मूसलाधार बारिश में रात 9,30 बजे ढह गयी जिसमें लोगों के फसने की आशंका मे जिलाधिकारी खुद रेस्क्यू आपरेशन की बागडोर अपने हाथ में लेते हुए दमकल विभाग,पुलिस कर्मियों के साथ साथ आर्मी की रेस्क्यू टीम को इस आपदा से निपटने के लगाया और खुद घटनास्थल पर मौजूद रहकर पूरे आपरेशन की कमांड सम्भाली हलांकि मरते में दबी हुई माॅ बेटी को बचाया नहीं जा सका इस उन्हें अफसोस भी हुई
Friday, August 14, 2020
कानपुर डीएम ने घायल अवस्था में भी किया अपने कर्तव्यों का पालन
Reviewed by ADMIN
on
August 14, 2020
Rating: 5
Reviewed by ADMIN
on
August 14, 2020
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment