कानपुर में एसपी साउथ दीपक भूकर की तैनाती के बाद अपराधियों की धरपकड तेज़ हो गयी है,कानपुर पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश में आज एसपी साउथ,,एएसपी कैंट ने चकेरी पुलिस के साथ की छापेमारी। जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।कोयला नगर स्थित कबाड़ के गोदाम में हुई छापेमारी। दीपक भूकर की पोस्टिंग के बाद से दक्षिण के क्राइम ग्राफ में गिरावट आई है.एसपी साउथ दीपक भूकर एक तेज़ तर्रार और इमानदार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं,जिसकी बानगी आब कानपुर दक्षिण में देखने को मिल रही है.
बता दें की लाखों रुपये के साथ 14 जुआरी ताश की गड्डी और एक दर्जन गाड़िया हुई बरामद।कबाड़ गोदाम की आड़ में हो रहा था जुए का काला कारोबार।पुलिस की आंखों में धूल झोंककर हो रहा था लाखों का जुआ।

No comments:
Post a Comment