Latest News

Friday, August 21, 2020

कोविड19 की रोकथाम के लिए सर्किट हाउस में प्रमुख स्वास्थ्य चिकित्सा आलोक कुमार ने की बैठक

 प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार ने चिकित्सा को निर्देशित किया की कोविड धनात्मक केसों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग एवं सर्विंलास के कार्य में तेजी लाकर पाये जाने वाले मरीजों के कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मिलकर शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड के मरीजों के क्लोज सम्पर्क में आने वाले लोगों की समय से अगले दिन कोविड जाॅच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किये जाने का अभियान चलाये जाने तथा होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन ऐप एवं आयुष कवच ऐप आवश्यक रूप से डाउनलोड कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होेंने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु लोगों में मास्क लगाये जाने हेतु जागरूकता लाने के लिए भीड वाले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड धनात्मक मरीजों को समय से फैसेलिटी एलोकेशन एवं होम आइसोलेट करने की कार्यवाही की जाये, इस कार्य में देरी नही होनी चाहिए। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि को जीपीएस0 लोकेशन के अनुसार थानावार कोविड स्पाट मैपिंग तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक से पूर्व श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य ने काशीराम चिकित्सालय, लाला लाजपत राय चिकित्सालय तथा एन्टीग्रेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीसीसी0 सेन्टर में कोविड मरीजों के फैसेलिटी एलोकेशन तथा रैपिड रिस्पान्स टीम व सर्विंलास टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सही कान्ट्रेक्ट तक पहुॅचना व समय से कोविड मरीजों को अस्पताल तक पहॅुचाने का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस पर विशेष नजर रखी जाये। उन्होंने काशीराम चिकित्सालय में कोविड मरीजों के किये जा रहे उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सन्तोष व्यक्त किया।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी, नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, एडी0 हेल्थ डा0 आर0पी0 यादव, सीएमओ0 डा0 अनिल मिश्रा एवं नोडल अधिकारी श्री सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision