Latest News

Friday, August 21, 2020

कानपुर में अब चार निजी अस्पतालों में होगा आयुष्मान योजना की दरों पर इलाज

 कानपुर में चार प्राइवेट अस्पतालो को आयुष्मान दर पर कोविड हॉस्पीटल के रूप में तैयार किया जाएगा. रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार की समीक्षा बैठक में इस बात के निर्देश कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने सीएमओ को दिए हैं. इन अस्पतालों में कितनी मैन पावर है और कौन से उपकरण हैं, इसके लिए सीएमओ मौके पर निरीक्षण करेंगे. यहीं नहीं, अधिक भीड़ वाली बाजारों में लोग मास्क पहन रहे हैं कि नहीं, इसकी जांच के लिए अब छापामार शैली अपनायी जाएगी. मास्क न पहनने वाले लोगों के साथ दुकानदार पर भी कार्रवाई होगी.


बैठक में कमिश्नर ने सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में भीडभाड वाले इलाको, बाजारो व सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चैराहो पर आकस्मिक निरीक्षण कर इस बात की तहकीकात करे की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये खरीददारी व भ्रमण तो नहीं कर रहे है. बाजारों की दुकानों में छापामार शैली अपनाते हुए यह देखे की बिना मास्क के कोई व्यक्ति समान तो नही खरीद रहा है पाये जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही करे. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में बनाये गये फ्लू कार्नर में भर्ती मरीजों एवं गम्भीर रोगियों की सूचना प्रतिदिन प्राप्त करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision