Latest News

Thursday, August 20, 2020

प्रमुख सचिव ने कांशीराम अस्पताल का किया निरक्षण,कोरोना मरीजों से लिया हाल-चाल

कानपुर :- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार ने कानपुर के कांशीराम अस्पताल का आज निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने कोविड-19 वार्ड में जाकर मरीजो का हालचाल जाना। वही मरीजो को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओ में हो रही दिक्कतों के बारे में भी उनसे जानकरी ली। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने अस्पताल परिसर व कोविड-19 सेंटर में 48 कैमरे लगाने का अधिकारियो को निर्देश दिया जिससे की अस्पताल में भर्ती मरीजो को दिए जाने वाली सुविधा पर नजर रखी जा सके।


वही अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में ख़राब पीपीई किट दिए जाने की शिकायत प्रमुख सचिव से की जिस पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार ने अधिकारियो को ख़राब पीपीई किट की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव आलोक कुमार आज कानपुर दौरे पर है , कानपुर के कांशीराम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह उर्सला अस्पताल का भी निरीक्षण करेगे जिसके बाद वह सर्किट हॉउस में अधिकारियो के साथ बैठक करके कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या पर अधिकारियो की दिशा निर्देश देगे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision