Latest News

Thursday, August 20, 2020

Swachh Survekshan 2020 : कानपुर में स्वच्छता में हुई सुधार,38 से 25 नंबर पर आया शहर

 केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से जारी की गई स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैकिंग में कानपुर में सुधार देखा गया है. एक वर्ष के अंदर कानपुर ने 38 स्थानों की छलांग लगाई है. पिछले साल 63वें नंबर पर रहा कानपुर इस बार ओवरआल रैकिंग में 25वें नंबर पर आया है. उत्तर प्रदेश के शहरों में कानपुर का स्थान पांचवे नंबर पर रहा.


केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की. इसको लेकर सभी का जिज्ञासा चरम पर थी कि आखिरकार कानपुर किस स्थान पर आता है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर जो जानकारी प्रदान की गई है, उसमें देश के सबसे साफ शहरों में कानपुर को 25वां स्थान मिला है. 25वें नंबर पर आए कानपुर को 3783.88 प्वाइंट मिले हैं. यूपी में सबसे पहला स्थान राजधानी लखनउ को मिला है. इसके बाद सूबे के साफ शहरों में आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज का नंबर आता है. गौरतलब हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले वर्षों की बात करें तो साल 2019 में कानपुर 63वें और साल 2018 में 68वें स्थान पर कानपुर का नंबर आया था.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision