Latest News

Saturday, August 22, 2020

बाढ़ग्रस्त स्थलों पर चिकित्सा शिविर जिसमें मनुष्यों के अलावा पशुओं की चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी कानपुर ने जारी की एडवाइजरी

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कटरी कानपुर कोहना में तटीय इलाकों का क्षेत्रीय नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया। जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामवासियो को सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसे लोगो के अस्थायी रूप से ठहरने हेतु परिषदीय पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय पुराना कानपुर मन्नीपुरवा में जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।


फाइल फोटो

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत एक बाढ स्टेरिंग कमेंटी की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक पूर्वी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बाढ़ समन्वय अधिकारी तथा समस्त बाढ़ से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित हुए। गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी (सदर) एवं अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि बढ़ते जल स्तर के कारण जिन स्थानों में बाढ आने की संभावना है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बाढ चौकियों का निर्माण करे तथा कर्मचारियो की डयूटी लगाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को चिन्हित बाढ स्थलों पर चिकित्सीय कैम्प लगाने तथा डॉक्टर्स की टीम लगाने के लिए निर्देशित किया ताकि बाढ के कारण अचानक से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित पशुओ का समुचित इलाज तथा उनके चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । जल संस्थान को उक्त स्थानों पर स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया । नगर निगम को गंगा जी के किनारे स्थित जर्जर मकानो में रह रहे लोगो को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाए उनको नोटिस देकर उचित कार्यवाही के भी निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision