Latest News

Friday, August 28, 2020

होम आइसोलेशन में कानपुर के मरीजों को मिलेगी किट,देने होंगे इतने रूपये

 कानपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यहां का चार्ज संभालने के बाद से ही डीएम आलोक कुमार तिवारी पूरी तरह से एक्शन में हैं. टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों का जायजा लेने और निजी हॉस्पीटल के प्रबंधन के साथ बैठक के बाद उन्होंने कोरोना से पीड़ित उन मरीजों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया, जो इस समय होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को अब पूरी किट एक हजार रूपए में अपने पास के मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगी.



होम आइसोलेशन किट में 25 पीस थ्री लेयर मास्क, एक पल्स अक्सीमीटर, sodium hypochlorite chlorite 1 ltr , विटामिन सी 30 टेबलेट , विटामिन डी 3 सैशे, एक डिजिटल थर्मो मीटर होगा. डीएम ने दो दिनों के अंदर होम आइसोलेशन किट को मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराने को कहा. होम डिलीवरी के माध्यम से भी यह किट उपलब्ध कराने को कहा गया. मेडिकल स्टोर अपने यहां ​इस किट की उपलब्धता की जानकारी की सूचना को भी प्रदर्शित करेंगे. जिसके पास यह किट नहीं होगी, उसे होम आइसोलेशन नहीं कराया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision