कानपुर: वार्ड संख्या- 53 सरायमीता, पनकी जोन-5 में जनता सौगन्ध के तारतम्य में मा0 महापौर जी , पार्षद श्री सुमित कुमार पाल, स्वच्छता योद्धाओं के साथ स्टेशन रोड से डाकखाना होते हुये डुगडुगी बजाई गयी।
अभियान के दौरान नाले के ऊपर अतिक्रमण कर गाय, भैसे बंधी पाये जाने पर अतिक्रमण साफ कराया गया, क्षेत्रीय निवासियों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा कूड़ा गाड़ियों में डालने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री स्वर्ण सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5 अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment