Latest News

Friday, August 28, 2020

साउथ सिटी का प्रशासनिक भवन बाबुपुरवा में बनेगा,मेट्रो से भी होगा लिंक

 कोरोना संक्रमण काल में कानपुर के विकास की जो योजनाएं पीछे छूट गई थीं, अब उन पर फिर से मंथन शुरू हो गया है. इसी को लेकर कमिश्नर सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में कानपुर के विकास की योजनाओं को लेकर बैठक की गई. बैठक में तय किया गया कि बाबूपुरवा में वीएन भल्ला हॉस्पीटल में प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम प्रस्ताव तैयार करेगा और केडीए निर्माण कराएगा. यहां पर एसपी, साउथ के अलावा एडीएम साउथ, अपर नगर आयुक्त साउथ, संयुक्त सचिव केडीए साउथ, अधिशाषी अभियन्ता केस्को स्तर के अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी.



कौनसी योजनाओ पर होगा क्या काम?

– गंगा बैराज बांये मार्जिनल बंधे पर दो लेन निर्मित सड़क को छह लेन करने को लेकर केडीए और यूपीसीडा संयुक्त योजना बनाकर वित्त पोषण का प्रस्ताव बनाएंगे. पीडब्ल्युडी धनराशि जारी करने को लेकर सेंट्रल रोड फंड को भेजेगा.

– मन्धना-भौंती बाईपास के संबंध में कहा गया कि यह एन्टीग्रेटड योजना बन सकती है. मन्धना-भौंती बाईपास और रिंगरोड परियोजना का रीएलाईमेंट करने के लिए एक कमेटी गठित की गई.

– गंगा लिंक एक्सप्रेस वे को लेकर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक होगी.

– दादानगर समानांतर ओवरब्रिज, जरीब चौकी आरओबी को लेकर जीएम सेतु निगम को निर्देश दिए गए.

– सरैया क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के प्रस्ताव को लेकर वित्तीय स्वीकृति 31 अगस्त को प्रस्तावित वित्त समिति की बैठक में स्वीकृत कराया जाएगा.

– झकरकटी बस अड्डे पर लोड करने के लिए दूसरी जगह अंतर जातीय बस अड्डा बनाया जाएगा. इसकी जमीन चिहिंत करने के लिए टीम गठित कर दी गई.

– नई जिला जेल के निर्माण को लेकर गति लाने को कहा गया.

– चिडियाघर चैराहे से मैनावती मार्ग से सिंहपुर चैराहे तक रोड का विकास होगा तथा दोनो ओर नालिया व डिबाइडर बनाये जायेगें.

– विकास नगर बस अड्डे से गंगा बैराज दाहिनी बंधे तक फलाईओवर की योजना स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होगी.

– गंगा बैराज से गुरूदेव पैलेस तक की रोड मॉडल रोड बनेगी. रोड का चौड़ीकरण भी होगा.

– रिवर फ्रन्ट योजना के अन्तर्गत गंगा बैराज से जाजमऊ तक को विकसित करने का अध्ययन आईआईटी कानपुर के द्वारा वर्ष 2013 में किया गया था, इसको फिर से आईआईटी से अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये

.– कानपुर के गंगा बैराज में बोट क्लब हेतु उपकरण क्रय करने केा लेकर सिंचाई विभाग को एक माह का समय दिया गया.

– गंगा बैराज के अलावा शहर के भीड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग बनायी जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision