KANPUR :- जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने ई चौपाल के माध्यम से 590 ग्राम प्रधानों से सम्वाद स्थापित करते हुए समस्त ग्रामों को गन्दगी मुक्त ,सिंगल यूज प्लास्टिक का सम्पूर्ण निस्तारण कराना तथा समस्त सीएचसी,पीएचसी व गांवो में होने वाली गन्दगी को अभियान चलाकर सफाई कराना।जुलाई माह में लगाए गए पौधरोपण की रक्षा अपने पुत्र के समान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम प्रधानो की जिम्मेदारी इस कोरोना काल मे और भी बढ़ जाती है।
बता दे की सभी गांवो को सैनिटाइजेशन कराना तथा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की आदत भी पूर्ण रूप से डालनी होगी। सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांवों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में कोरोना के लक्षण होने पर जैसे खांसी ,बुखार ,जुखाम आदि होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच अवश्य कराये।

No comments:
Post a Comment