Latest News

Tuesday, August 11, 2020

कानपुर मेट्रो का पहला यू-गर्डर कल रक्खा जाएगा,9 किमी में 638 गर्डर रक्खे जाएँगे

कानपुर में तेजी से चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य में मंगलवार को पहले यू गर्डर को खंभों पर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए खुद सूबे के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव शहर आ रहे हैं. कानपुर मेट्रो के निर्माण से जुड़े अफसरों का कहना है कि केवल साढ़े आठ माह में गर्डर का निर्माण करना बड़ा कदम है. आपको बता दें कि कानपुर मेट्रो के पहले चरण में आइआइटी से मोतीझील के नौ किलोमीटर लंबे ट्रैक में इसी तरह के 638 गर्डर रखे जाने हैं.


कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्य में यह पहला यू गर्डर रखा जाएगा. यह यू गर्डर आइआइटी के पास पिलर नंबर 17 और 18 के बीच रखा जाएगा. इसके बाद तेजी से काम शुरू किया जाएगा. इस दौरान यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव मोतीझील के आगे भूमिगत ट्रैक को लेकर भी समीक्षा कर सकते हैं.


बता दें कि इसी यू-गर्डर पर मेट्रो का संचालन होता है. पिलर पर गर्डर के पूरी तरह स्थापित होने के बाद इस पर मेट्रो की आवाजाही के लिए ट्रैक, ट्रैक्शन और सिग्नलिंग प्रणाली लगाई जाएगी. मेट्रो से जुड़े अफसरों का दावा है कि केवल साढे आठ माह में इस काम को किया गया है. इस बीच पहले फेस के रूट में 114 पिलर का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision