KANPUR :- कानपुर में कोरोना की रफ्तार रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर के पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरे,इसके बाद तमाम आला अधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का स्वागत किया।
कानपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अस्पतालों में सुविधाओं की समीक्षा भी की,डिप्टी सीएम ने अस्पतालों में लेवल 3 की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ सभी अस्पतालों वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या और सुविधा दोनों बढ़ाई जाए,वहीं कोरोना की जांच की रिपोर्ट भी 48 घण्टे में जारी करने के आदेश उपमुख्यमंत्री ने दिए। बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय,सांसद देवेंद्र सिंह भोले,औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना,एमएलसी अरुण पाठक,उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment