Latest News

Wednesday, October 8, 2025

कानपुर के नवांगतुक पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने संभाला चार्ज, बोले— माफिया पर सख्त कार्रवाई और महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

कानपुर - उत्तर प्रदेश के प्रख्यात आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल ने बुधवार को कानपुर के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे एडीजी सुरक्षा (लखनऊ) के पद पर तैनात थे। अपने उत्कृष्ट कार्य और अनुशासनप्रिय छवि के लिए जाने जाने वाले रघुवीर लाल को वर्ष 2023 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
चार्ज ग्रहण करने के बाद रघुवीर लाल ने पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि कानपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों को निरंतर गति और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “माफिया कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इसे पूरी गंभीरता से निभाया जाएगा।”

नव नियुक्त कमिश्नर ने यह भी कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर, सुगम एवं अनुशासित बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision