चार्ज ग्रहण करने के बाद रघुवीर लाल ने पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि कानपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों को निरंतर गति और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “माफिया कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इसे पूरी गंभीरता से निभाया जाएगा।”
नव नियुक्त कमिश्नर ने यह भी कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर, सुगम एवं अनुशासित बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment