Latest News

Friday, October 17, 2025

दीवाली पर लूट: फ्लाइट से भी महंगा हुआ प्राइवेट बसों का किराय,नोएडा, गुरुग्राम व दिल्ली से यात्रियों की जेब पर डाका — ₹800 वाला टिकट ₹4000 तक पहुंचा

कानपुर। दीवाली पर घर जाने की चाह रखने वालों की जेब पर इस बार भारी बोझ पड़ रहा है। नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली प्राइवेट बसों ने किराए में चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। आलम यह है कि जो टिकट सामान्य दिनों में ₹700-₹800 में मिलता था, अब वही ₹3000 से ₹4000 तक में बेचा जा रहा है।
यात्रियों का कहना है कि यह खुली लूट है। प्राइवेट बस ऑपरेटर मौके का फायदा उठाकर मनमानी वसूली कर रहे हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि बुकिंग वेबसाइटों और ऐप्स पर भी किराया तेजी से बढ़ रहा है, जबकि सरकारी बसों की टिकटें या तो फुल हैं या लिमिटेड सीटों में उपलब्ध हैं।

फ्लाइट से महंगा किराया
दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी या पटना की फ्लाइट जहां ₹3500-₹4500 में उपलब्ध है, वहीं बसों का किराया अब फ्लाइट से भी ऊपर चला गया है। यात्रियों को मजबूरी में इन दरों पर टिकट खरीदनी पड़ रही है, क्योंकि त्योहार पर घर पहुंचना सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुका है।

यात्रियों में आक्रोश, प्रशासन चुप
कई यात्रियों ने परिवहन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्राइवेट बस अड्डों पर एजेंट खुलेआम अधिक किराया वसूल रहे हैं।

> "यह हर साल होता है, लेकिन इस बार तो हद पार हो गई है। बस वालों ने किराया इतना बढ़ा दिया कि फ्लाइट लेना सस्ता पड़ रहा है," — एक यात्री ने नाराजगी जताई।



यात्रियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही दखल नहीं दिया तो आने वाले छठ पर्व तक यह स्थिति और भयावह हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision