Latest News

Saturday, September 6, 2025

श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव की धूम

कानपुर, किदवई नगर स्थित श्री सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर समिति (रजि.) द्वारा इस वर्ष का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। यह भव्य समारोह 1 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
मंदिर के महंत पंडित नितिन शुक्ला जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर श्री रामचरित मानस पाठ, श्री राम राज्याभिषेक, श्री रामलीला, रावण दिग्विजय, दशरथ वरिष्ठ संवाद, श्री राम जन्म, ताड़का वध-अहिल्या उद्धार, गंगालीला, जनकपुरी भ्रमण, पुष्प वाटिका, धनुष भंग समारोह और सीता स्वयंवर जैसे धार्मिक आयोजनों का मंचन किया गया। इन दिव्य प्रस्तुतियों को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
समारोह के अंतर्गत 8 सितंबर को मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित होगा, वहीं 9 सितंबर को हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा। महंत जी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इस आयोजन में शहर के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। चारों ओर जय जय श्रीराम, जय हनुमान जी, जय बालाजी सरकार के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

महंत पंडित नितिन शुक्ला ने कहा कि हनुमान जी की पूजा करने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। जो भी भक्त सच्चे मन से आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नितिन महाराज, एड. पंकज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अनुराग अवस्थी, आचार्य वृंदावन पांडे, मुन्ना चौबे, अशोक त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी, उदय भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision