विजय कपूर ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं की भूमिका केवल घर तक सीमित नहीं रह गई है, वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। ऐसे विषयों पर फिल्म बनाकर समाज को दिशा देने का कार्य सराहनीय है।
"हर कामकाजी महिला की कहानी है 'आदिती'" – डायरेक्टर गौरव वर्मा
फिल्म के निर्देशक गौरव वर्मा ने बताया कि "आदिती" केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर उस महिला की कहानी है जो घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला किस तरह सामाजिक और पारिवारिक दबावों के बीच अपनी पहचान बनाती है।
गौरव वर्मा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म की तैयारी भी चल रही है और खास बात यह है कि उसमें 75 प्रतिशत कलाकार कानपुर से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, "कानपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ एक मंच देने की।"
"कानपुर के कलाकारों को मिलेगा प्लेटफॉर्म" – ओटीटी चैनल 'चनाजोर' के सीईओ
इस मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म चनाजोर के सीईओ ने भी कानपुर के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी हमेशा कोशिश रहेगी कि कानपुर के टैलेंट को मंच मिले और उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों को उनके ओटीटी के माध्यम से रिलीज किया जाए। उन्होंने कहा, "कानपुर आकर मुझे हमेशा खुशी होती है, यहां के लोग जितने जीवंत हैं, उतनी ही गहराई उनके अभिनय में भी है।"
No comments:
Post a Comment