Latest News

Monday, July 14, 2025

कानपुर में नारी सशक्तिकरण पर बनी फिल्म "आदिती" हुई ओटीटी पर रिलीज, पोस्टर हुआ लॉन्च

कानपुर। नारी सशक्तिकरण की सोच को आगे बढ़ाने वाली फिल्म "आदिती" का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भव्य विमोचन आज आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में किया गया। इस अवसर पर फिल्म का पोस्टर भी औपचारिक रूप से जारी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कानपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति विजय कपूर ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायक फिल्में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती हैं और इन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।
विजय कपूर ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं की भूमिका केवल घर तक सीमित नहीं रह गई है, वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। ऐसे विषयों पर फिल्म बनाकर समाज को दिशा देने का कार्य सराहनीय है।

"हर कामकाजी महिला की कहानी है 'आदिती'" – डायरेक्टर गौरव वर्मा
फिल्म के निर्देशक गौरव वर्मा ने बताया कि "आदिती" केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर उस महिला की कहानी है जो घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला किस तरह सामाजिक और पारिवारिक दबावों के बीच अपनी पहचान बनाती है।

गौरव वर्मा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म की तैयारी भी चल रही है और खास बात यह है कि उसमें 75 प्रतिशत कलाकार कानपुर से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, "कानपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ एक मंच देने की।"

"कानपुर के कलाकारों को मिलेगा प्लेटफॉर्म" – ओटीटी चैनल 'चनाजोर' के सीईओ

इस मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म चनाजोर के सीईओ ने भी कानपुर के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी हमेशा कोशिश रहेगी कि कानपुर के टैलेंट को मंच मिले और उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों को उनके ओटीटी के माध्यम से रिलीज किया जाए। उन्होंने कहा, "कानपुर आकर मुझे हमेशा खुशी होती है, यहां के लोग जितने जीवंत हैं, उतनी ही गहराई उनके अभिनय में भी है।"

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision