Latest News

Sunday, July 6, 2025

कलम संस्था ने डॉक्टर्स डे, सीए डे एवं एसबीआई स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मान

कानपुर। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय स्वैच्छिक संस्था ‘कलम’ ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे, सीए डे और भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले कर्मवीरों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में सेवाभाव से कार्य करने वाले कुल 18 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. डी. पी. शिव हरे, डॉ. राहुल रंजन, डॉ. नम्रता, डॉ. नीतू पोरवार, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. बी. एन. आचार्य, डॉ. नितीश कुमार, डॉ. रेशू अग्रवाल, डॉ. विकास श्रीवास्तव, डॉ. अनिल वैद्य, डॉ. रीतिका जैन, डॉ. नीरज वरयानी, डॉ. यशोवर्धन, डॉ. निखिल साहू, डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, डॉ. श्वेता बाजपेई, डॉ. वी. के. मिश्रा और डॉ. अजय सचान शामिल रहे।
वहीं, सीए डे के उपलक्ष्य में संस्था ने आर्थिक पारदर्शिता और समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया। इस श्रेणी में सीए विष्णु महेश्वरी, सीए गोपाल जी, सीए शिवम सिंह, सीए हर्षिता कौर, सीए आलोक पांडे और सीए अंशुल शुक्ला को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर अपनी-अपनी शाखाओं में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शाखा प्रबंधकों को भी संस्था ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इनमें प्रभा वर्मा (शाखा प्रबंधक, मुखर्जी विहार), वैष्णवी शुक्ला (शाखा प्रबंधक, बिठूर), अंकित यादव (शाखा प्रबंधक, पीपीएन मार्केट), और रत्नेश पाठक (सीएमएचआर, मुख्य शाखा माल रोड) को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने वाले:

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव डॉ. विपिन शुक्ला, संयुक्त मंत्री डॉ. विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. सारिका त्रिवेदी, सदस्य डॉ. योगेश पांडे, संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, और महामंत्री डॉ. अनिल द्विवेदी ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision