महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क किनारे और घरों के आगे डाले गए पत्थरों को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "कल से त्योहार शुरू हो रहे हैं, यदि आपको कहीं अतिक्रमण की जानकारी है, तो हमें बताएं, हम तुरंत कार्रवाई कर उसे साफ करवा देंगे।"
इस मौके पर नगर आयुक्त भी महापौर के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, पैचवर्क और यातायात व्यवस्था को लेकर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद आमोद त्रिपाठी और अंजुमन रिजविया के जनरल सेक्रेटरी नवाब मुमताज भी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी महापौर के इस निरीक्षण को सराहा और बेहतर सफाई व सुविधा की उम्मीद जताई।
No comments:
Post a Comment