Latest News

Thursday, June 26, 2025

महापौर प्रमिला पांडे ने किया बादशाही नाका क्षेत्र का निरीक्षण, जगन्नाथ यात्रा और मोहर्रम को लेकर दिए सख्त निर्देश

कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने मंगलवार को बादशाही नाका क्षेत्र का दौरा किया और आगामी जगन्नाथ यात्रा व मोहर्रम के मद्देनजर सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर नवाब साहब का हाता, पटकापुर, तार घर से लेकर बड़ा फाटक तक और महल स्थित ईमामबाड़े तक पहुंचीं और पूरे मार्ग पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क किनारे और घरों के आगे डाले गए पत्थरों को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "कल से त्योहार शुरू हो रहे हैं, यदि आपको कहीं अतिक्रमण की जानकारी है, तो हमें बताएं, हम तुरंत कार्रवाई कर उसे साफ करवा देंगे।"
इस मौके पर नगर आयुक्त भी महापौर के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, पैचवर्क और यातायात व्यवस्था को लेकर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद आमोद त्रिपाठी और अंजुमन रिजविया के जनरल सेक्रेटरी नवाब मुमताज भी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी महापौर के इस निरीक्षण को सराहा और बेहतर सफाई व सुविधा की उम्मीद जताई।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision