लॉगिन आईडी से फर्जी डाक्यूमेंट बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को फर्जी वोटर आईडी कार्ड, जाती व निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड बरामद किया गया। साथ ही फर्जी डाक्यूमेंट बनाने में इस्तेमाल करने वाली सामग्री भी बरामद हुई। फर्जी डाक्यूमेंट बनाने वाले युवक पर धारा 420/467/468/471 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
कानपुर महानगर में काफी समय से फर्जी डाक्यूमेंट बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। लेकिन कमजोर मुखबिर तंत्र के चलते ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर रहकर अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके ऐसे लोगो की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने टीम बनाकर चकेरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर शैलेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से तमाम फर्जी डाक्यूमेंट के साथ-साथ कई सरकारी मोहरे बरामद हुयी। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चकेरी व नौबस्ता थाने की पुलिस ने दबिश देकर शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शैलेन्द्र फर्जी तरीके से आधारकार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट बनाता है जो कि गैर कानूनी है। एसपी का कहना है कि ऐसे फर्जी डॉक्यूमेंट सरकारी व अन्य सेवाओ में आईडी प्रूफ के रूप इस्तेमाल किया जाता है।
No comments:
Post a Comment