Latest News

Friday, December 4, 2020

कानपुर में 24 घंटे में 62 नए कोरोना के मामले

दिसंबर का महीना फिलहाल कोरोना के लिहाज से राहत के कुछ भाव प्रदान कर रहा है. लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में यहां पर कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30949 पर पहुंच गई है. नए केस में आयी कमी से एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं. कानपुर में अब कोरोना के 1025 एक्टिव केस हैं.

सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोरेना से फीलखाना निवासी बुजुर्ग की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही अब तक 788 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरेना से 98 लोग स्वस्थ हो गए. इसमें 30 मरीज विभिन्न अस्प्ताल से डिस्चार्ज हुए जबकि 68 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में होम आइसोलेशन में अब तक 21067 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8069 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को 4144 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision