कोरोना वायरस के बढ़ते और कम होते खतरे के बीच हर किसी को इंतजार सिर्फ इसकी वैक्सीन का है. रोजाना जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसके बाद हर किसी का कौतुहल वैक्सीन को लेकर है. देश और प्रदेश की तरह कानपुर में भी टीकाकरण के लिए वरीयता सूची को तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए वरीयता सूची तैयार की जा रही है. चर्चा है कि इसमें सबसे ऊपर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ, फिर पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग, आखिर में आम जनता को रखा जाएगा.
कोरोना वैक्सीन के लिए पूरी कोल्ड चेन बरकार रखी जाएगी. सीएमओ कार्यालय में कोल्ड चेन रूम तैयार किया जा रहा है. यहां 10 लाख से अधिक वॉयल सुरक्षित रखे जा सकते हैं. इनकी सप्लाई इस तरह से की जाएगी, जिससे स्टॉक खत्म न हो सके. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ के टीकाकरण के लिए उनको वैक्सीन दी जाएगी, जिससे टीकाकरण का भार कुछ कम हो सकेगा. यहां पर भी एक अस्थाई टीकाकरण सेंटर बनाने का भी विचार चल रहा है. सबसे पहले फ्रंट लाइन में आने वालों का टीकाकरण किया जाएगा.


No comments:
Post a Comment