Latest News

Thursday, December 10, 2020

कानपुर : कोरोना टीका के लिए वरीयता सूची हो रही तैयार, जाने किसे कब लगेगी वैक्सीन

 कोरोना वायरस के बढ़ते और कम होते खतरे के बीच हर किसी को इंतजार सिर्फ इसकी वैक्सीन का है. रोजाना जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसके बाद हर किसी का कौतुहल वैक्सीन को लेकर है. देश और प्रदेश की तरह कानपुर में भी टीकाकरण के लिए वरीयता सूची को तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए वरीयता सूची तैयार की जा रही है. चर्चा है कि इसमें सबसे ऊपर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ, फिर पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग, आखिर में आम जनता को रखा जाएगा.



आम लोगों में भी कहा जा रहा है कि इसमें वरीयता वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों को दी जाएगी. सबसे पहले वह लोग इसमें शामिल होंगे, जिसमें वायरस की आशंका सबसे ज्यादा रहती है. फिलहाल कहा जा रहा है कि स्थानीय अफसर शासन के दिशा निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. शासन की मंशा के अनुरूप ही वरीयता सूची को तैयार किया जाएगा. प्लानिंग इस प्रकार की है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, ग्राम प्रधान, सामाजिक संस्थाओं और वालंटियर्स का सहयोग लिया जाएगा. शहर को विभिन्न जोन में बांटा जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र भी विभिन्न इकाई में वितरित होंगे। वैक्सीन के डोज से कोई भी न छूट सके, इसके लिए पूरी तरह से सत्यापन किया जाएगा. जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. आधार कार्ड के अलावा राशनकार्ड और वोटर आइडी कार्ड से सत्यापन किया जाएगा. वैक्सीन लगाने से पहले पूरी सूची तैयार की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन से लिस्ट मांगी जा रही है. 


कोरोना वैक्सीन के लिए पूरी कोल्ड चेन बरकार रखी जाएगी. सीएमओ कार्यालय में कोल्ड चेन रूम तैयार किया जा रहा है. यहां 10 लाख से अधिक वॉयल सुरक्षित रखे जा सकते हैं. इनकी सप्लाई इस तरह से की जाएगी, जिससे स्टॉक खत्म न हो सके. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ के टीकाकरण के लिए उनको वैक्सीन दी जाएगी, जिससे टीकाकरण का भार कुछ कम हो सकेगा. यहां पर भी एक अस्थाई टीकाकरण सेंटर बनाने का भी विचार चल रहा है. सबसे पहले फ्रंट लाइन में आने वालों का टीकाकरण किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision