वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की मुंबई में गिरफ्तारी के खिलाफ आज कानपुर में पत्रकारों ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका । आक्रोशित पत्रकारों ने जोरदार नारेबाजी के बीच उद्धव ठाकरे के पुतले को आग के हवाले किया । कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्यवाही को कायराना हरकत करा दिया गया ।
अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है , जिसे पत्रकार बिरादरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी । महामंत्री कुशाग्र पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ लोगो में आक्रोश है । पुतला दहन के बाद प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी गया । पत्रकारों ने मांग की गई कि अर्णव गोस्वामी जी को तत्काल रिहा किया जाए और उनको गिरफ्तार करने गई पुलिस के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए

No comments:
Post a Comment