जूही पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस में महिला सरगना समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
राजफाश करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि खमैला मंगलपुर कानपुर देहात निवासी रोहित कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। एसपी साउथ ने बताया कि पीडि़त की सूचना पर पुलिस ने जूही के शॉपिंग मॉल के पास से सभी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम गाजियाबाद निवासी कुलदीप कुमार, गाजियाबाद निवासी अमरीन फातिमा उर्फ रीता, राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुनील कुमार, बागपत के दीपक, जहां गीर पूरी दिल्ली निवासी विनय पाल बताया है। आरोपितों के पास एसबीआई, रेलवे, एफसीआई समेत अन्य सरकारी विभागों के 32 फर्जी ज्वाईनिंग लेटर, 8 मोबाइल, पांच आधार कार्ड, 37 सौ रुपये बरामद किए है।

No comments:
Post a Comment