Latest News

Friday, November 20, 2020

कानपुर :- छठ पूजा का उल्लास नहर घाटों पर खूब दिखा

कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाए जाने वाले पर्व छठ पूजा का उल्लास नहर घाटों पर खूब दिखा. सूर्योपासना के इस अनुपम लोकपर्व पर साउथ सिटी के नहर घाटों के अलावा पतित पावनी गंगा के घाटों पर आस्था का ज्वार देखा गया. छठी मैया के प्रति आस्था के बीच कहीं कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया तो कहीं पर आस्था के आगे यह बौना नजर आया. इन सबके बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने पति और पुत्रों की दीर्घायु की कामना की.छठ पूजा का उल्लास सबसे ज्यादा साउथ सिटी के साकेतनगर, निरालानगर, बर्रा, गोविंदनगर, सीटीआइ, दबौली के अलावा अर्मापुर और पनकी में देखा गया. यहां पर शाम चार बजते ही व्रती महिलाओं के साथ घर के पुरूष और बच्चे सिर पर बांस की डलिया उठाए घाटों की तरफ जाते दिखे. कोरोना संक्रमण काल की वजह से इस बार नहर घाटों पर उस तरह की भीड़ तो नजर आयी.



इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु नहर घाटों के अलावा गंगा बैराज, रानीघाट समेत अन्य घाटों में नजर आए. सभी के चेहरे पर लोक आस्था के इस महापर्व का अनुपम उल्लास नजर आया. छठी मैया के बजते भजनों के बीच महिलाएं भी पारंपरिक लोकगीतों के साथ छठ माता को प्रसन्न करते हुए नजर आयीं.शाम गहराते ही जैसे ही सूर्यदेव अस्ताचलगामी हुए, वैसे ही महिलाओं ने कमर तक पानी में उतरकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पति व पुत्रों की दीर्घायु की कामना की. इस दौरान कोरोना से निजात और सुख समृद्धि की भी प्रार्थना की गई.नहर घाटों पर बनाई गई वेदियों पर पारंपरिक रीतियों का पालन करते हुए छठ मैया की पूजा की गई. छठ मैया के जयकारों के बीच लोकआस्था के इस महापर्व का जनप्रतिनिधियों पर भी पूरा असर देखा गया. महापौर प्रमिला पांडेय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, पूर्व ​मंत्री प्रेमलता कटियार आदि ने भी छठ पूजा की.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision