कानपुर में कोरोना के हमले का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में 149 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से उछलकर 1072 पर पहुंच गया. कोरोना के केस फिर से बढ़ने से प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं. इसके बावजूद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग लापरवाह दिख रहे हैं.
24 घंटे में 139 नए मामलों के आने से कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 29582 पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार को कोरोना से यशोदानगर निवासी एक मरीज की मौत हो गई. कानपुर में अब तक कोरोना से 762 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 80 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. इसमें 21 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, वहीं 59 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक होम आइसोलेशन में 19889 और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 7859 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, शुक्रवार को 5137 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment