साथी की पिटाई को लेकर केडीए कर्मचारियों का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है. लगातार दूसरे दिन केडीए कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया. नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच केडीए कर्मचारियों ने सिर्फ अफसरों को ही कार्यालय के अंदर जाने दिया. आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन चलेगा. वहीं, केडीए में ही रजिस्ट्री कराने की मांग की गई.
बता दें कि एक दिन पहले फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के काम से रजिस्ट्री कार्यालय कचहरी में गए केडीए कर्मचारी अभिषेक त्रिपाठी के साथ मारपीट हुई थी. इसकी जानकारी जब केडीए पहुंची तो कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था. इस मामले में केडीए की सभी यूनियन एक साथ खड़ी दिखाई पड़ रही हैं. दूसरे दिन गुरुवार को भी कर्मचारी समन्वयक संघ, कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की अगुवाई में कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारी नेता प्रदीप पांडेय, नीरज दीक्षित, दिनेश बाजपेयी, बचाऊ सिंह समेत कई कर्मचारियों ने केडीए मुख्यालय के बाहर डेरा डाल दिया. एक भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया. उन्होंने साफ कहा कि मांगों का निस्तारण न होने तक आंदोन जारी रहेगा.
No comments:
Post a Comment