Latest News

Wednesday, November 18, 2020

छठ पूजा के दौरान इन मार्गों पर रहेगी डायवर्जन की व्यवस्था,कनपुरिये ध्यान रक्खें

 छठ पूजा के चलते शहर में कई मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने की है. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह डायवर्जन की व्यवस्था बुधवार दोपहर दो बजे से और गुरुवार तड़के तीन बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी.



इन मार्गों पर बदला रहेगा यातायात


-भौंती की ओर से विजय नगर की ओर जाने वाला यातायात पनकी पड़ाव से बाईपास होकर निकलेगा.


-पांडु नगर से शास्त्री नगर की ओर दोपहर दो बजे के बाद कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा. सभी वाहन गुटैया क्रॉसिंग होकर जाएंगे.


-सीटीआइ तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन रतनलाल नगर की ओर नहीं जाएगा. सभी बड़े वाहन दादा नगर से बाईपास होकर जाएंगे.


-विजय नगर चौकी से कोई भी वाहन पनकी नहरिया और नो इंट्री प्वाइंट की ओर नहीं जाएगा. सभी वाहन दादा नगर पुल होकर गंतव्य की ओर जाएंगे.


-कल्याणपुर जीटी रोड की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन भाटिया तिराहे की तरफ नहीं जा सकेगा. सभी बड़े वाहन जीटी रोड से रावतपुर होकर गंतव्य को जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision