Latest News

Wednesday, November 18, 2020

सावधान :- लापरवाही पड़ी भरी,कानपुर में बढने लगे कोरोना केस,130 के उपर गये एक दिन के केस

कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह से आम जनमानस की तरफ से जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है, उसके परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं. लंबे समय बाद ऐसा मौका आया जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के नए मामलों की संख्या एक सैकड़ा से अधिक आयी. कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि नए मामलों से हैलट की कोविड विंग का आइसीयू भी फुल हो गया है.


दरअसल, पिछले काफी समय से जिस तरह से रिकवरी रेट बेहतर होने और कोरोना के नए मामलों का ग्राफ जिस तेजी से गिरा, उसी तेजी से कानपुर में लोगों की लापरवाही भी बढ़ती गई. चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग लापरवाह हो गए. अब इसके परिणाम सामने आना शुरू हो गए हैं. 24 घंटे में 131 नए मामलों के आने से कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 29294 पर पहुंच गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर अब 924 पर पहुंच गई है. सबसे दुखद पहलू यह है कि कोरोना से चार संक्रमितों की मौत भी हो गई. जिन मरीजों की कोरोना से मौत हुई, वह नवाबगंज, आचार्यनगर, किदवईनगर और नौबस्ता के हैं. तीन की मौत हैलट और एक की मौत नारायणा हॉस्पीटल में हुई. वहीं, 99 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. इसमें 32 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, वहीं 67 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision