कानपुर में कोरोना के तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच दो दिनों के बाद फिर एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बर्रा निवासी बुजुर्ग की मौत के साथ ही कानपुर में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 735 पर पहुंच गई है.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54 नए मरीज आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,111 पर पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 615 पर पहुंच गई है. बुधवार को 64 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. जबकि 17 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. कानपुर में अब तक 26,761 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसमें 19, 132 लोगों का जहां होम आइसोलेशन पूरा हुआ, वहीं 7629 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. बुधवार को 4021 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.

No comments:
Post a Comment