Latest News

Monday, November 2, 2020

कानपुर :- कोरोना के 44 नये केस,एक्टिव केस 632

 कानपुर में कोरोना के तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच अब कुल मामलों की संख्या 28 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 28,005 हो गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 632 पर आ गई है.



सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44 नए मरीज आए जबकि इतनी ही संख्या में अस्पतालों में भर्ती मरीज डिस्चार्ज भी हुए. जबकि 65 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 26,639 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसमें 19, 041 लोगों का जहां होम आइसोलेशन पूरा हुआ, वहीं 7598 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. अक्टूबर के बाद अब नवंबर का आगाज भी बड़ी राहत के साथ हुआ. नवंबर के पहले दिन कोरोना से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision