कानपुर में कोरोना के तेजी से सुधरते रिकवरी रेट के बीच अब कुल मामलों की संख्या 28 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 28,005 हो गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 632 पर आ गई है.
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44 नए मरीज आए जबकि इतनी ही संख्या में अस्पतालों में भर्ती मरीज डिस्चार्ज भी हुए. जबकि 65 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 26,639 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसमें 19, 041 लोगों का जहां होम आइसोलेशन पूरा हुआ, वहीं 7598 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. अक्टूबर के बाद अब नवंबर का आगाज भी बड़ी राहत के साथ हुआ. नवंबर के पहले दिन कोरोना से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

No comments:
Post a Comment