Latest News

Thursday, October 29, 2020

कल्याणपुर :- अवैध शराब लदी डीसीएम में लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

कल्याणपुर थाने से चंद कदम दूर जीटी रोड के किनारे अवैध शराब से लदी डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग लगने से जीटी रोड पर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। थाना नजदीक होने के चलते पुलिस ने आवाजाही रोक कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।


थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया है कि कुछ समय पहले अवैध शराब से लदी डीसीएम पकड़ी गई थी। छानबीन करने पर पता चला कि जिस डीसीएम से शराब की तस्करी हो रही थी वह नंबर भी दूसरी गाड़ी का था जो वर्तमान समय में मुंबई में चल रही है। पुलिस ने मुकदमा लिख शराब सहित गाड़ी को सीज  कर थाने के बाहर खड़ा करा दिया। डीसीएम के आसपास घास फूस और कूड़ा जमा हो गया था, हो सकता है किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेक दिया हो जिससे ट्रक में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision