Latest News

Thursday, October 29, 2020

किदवई नगर :- जूही सफेद कॉलोनी में खेलते हुए एचटी लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत

 किदवई नगर की जूही सफेद कॉलोनी निवासी मजदूरी करने वाले लालाराम का 12 वर्षीय बेटा अमरदीप आप पड़ोस के बच्चों के साथ कॉलोनी की छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह छत पर पड़े हरे बांस को उठाने लगा और अचानक बगल से ही गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट से लगने के कारण वह काफी बुरी तरह से झुलस गया था। करंट इतना जोर का था कि अमरदीप की चीख निकल गई जिसे सुनकर उसके साथ में ही खेल रहे बच्चे भी चीखकर भागे और उन्होंने स्वजन को घटना से अवगत कराया।



बेटे को करंट लगने की सूचना पर घबराए स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह उसे छुड़ाया और नजदीक के  अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि हाईवोल्टेज करंट लगने के कारण अमरदीप डॉक्टर के पास ले जाने तक तड़प रहा था। किदवईनगर नगर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि हाइटेंशन लाइन में बांस टकराने से बच्चा करंट की चपेट आया है। जिससे उसकी मौत हुई है।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision