बसों, टेंपों की अराजक चाल की वजह से हमेशा जाम से जूझने वाला झकरकटी से लेकर टाटमिल चौराहा तक का यातायात नए साल में सुलझा नजर आएगा. ऐसा इसलिए है कि इस साल के अंत तक झकरकरटी समानांतर पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा. माना जा रहा है कि नए साल से झकरकटी समानांतर पुल पर वाहनों का आवागनम शुरू हो सकता है.
झकरकटी में चल रहे समानांतर पुल निर्माण के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर राज शेखर को यहां पर अफसरों ने बताया कि इसका कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. कमिश्नर के निरीक्षण में प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यकारी अभियंता, एनएच डिवीजन, सलाहकार, आरएम रोडवेज और तकनीकी टीम के अन्य अधिकारी शामिल रहे. करीब 108 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस ओवरब्रिज का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. एनएच के अफसरों ने कहा कि बाकी काम भी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की जांच स्वतंत्र इंजीनियर के अलावा आइआइटी से करायी जाती है. समानांतर पुल निर्माण में रेन वॉटर के संग्रहण और निस्तारण की सुविधाएं न होने पर कमिश्नर ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को प्रोजेक्ट में जोड़ा जाए कि बारिश के मौसम में पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त न हो. इसके अलावा एनएच अफसरों को निर्देश दिए गए कि नए आरओबी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अभी से नगर आयुक्त से संपर्क करें. बता दें कि झकरकटी समानांतर पुल का निर्माण कार्य को साल 2016 में मंजूरी मिली थी.
No comments:
Post a Comment